रुद्रप्रयाग. शुक्रवार को वृष लग्न में केदारनाथ मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं. इस दौरान बाबा केदारनाथ के दर्शन पाने के लिए हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे. साथ ही सीएम धामी भी मौजूद थे. कपाट खुलने के बाद सीएम धामी ने बाबा केदरनाथ के दर्शन किए. इसके बाद आम लोगों को दर्शन करने की अनुमति दी गई. इस दौरान केदरघाटी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी.

इसे भी पढ़ें- चार अधिकारियों पर गिरी निलंबन की गाज, रडार में कई अफसर, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि 2 मई यानी आज से बाबा केदरनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. भक्तों को यात्रा में कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की जगह-जगह पर तैनाती की गई है. वहीं केदारनाथ में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की गई है. साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए टोकन व्यवस्था की गई है, जिससे भोले के भक्तों को दर्शन के लिए घंटों लाइन लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- एक झटके में जिंदगी तबाह : बारात देखने छत पर चढ़ी महिलाएं, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई मासूम की जान

हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने कपाट खोलने के अवसर पर हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं. सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है.