गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडे ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण व्यक्तिगत बताया गया है। पिछले साल इन्हें इसी महीने आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। बता दें कि प्रोफेसर कीर्ति पांडेय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ाती हैं। उनके अचानक इस्तीफे से शिक्षा विभाग में अचरज का माहौल है।
व्यक्तिगत कारणों का दिया हवाला
उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए आयोग के वरिष्ठ सदस्य को फिलहाल कार्यभार सौंपा गया है। व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए प्रोफेसर कीर्ति पांडे ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया। उनके इस फैसले को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में जब कई परीक्षाएं संभावित हैं। कीर्ति पांडे के इस्तीफे से शिक्षा भर्ती की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें