चमोली. जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां मलेशिया से चार धाम की यात्रा करने आय़ा एक युवक बदरीनाथ धाम में घाट के पास अलकनंदा नदी में बह गया. वहीं युवक को बहता देख उसके पिता ने भी छलांग लगा दी. हालांकि, एसडीआरएफ की टीम ने युवक के पिता को बचा लिया है. वहीं बेटे की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें- मौत बनकर दौड़ी BUS: 2 बाइक सवार युवक को रोडवेज की बस ने मारी ठोकर, 40 मीटर तक ले गई घसीटते, फिर…
बता दें कि चारधाम की यात्रा करने के दौरान युवक अपने परिवार के साथ 24 सितंबर को बदरीनाथ धाम पहुंचा था. जहां वह नदी में बह गया. जैसे ही पिता ने बेटे को बहता देखा उसे बचाने के तत्काल छलांग लगा दी. लेकिन वह तेज बहाव में बह गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय व्यक्तियों की मदद से युवक के पिता को बचा लिया. वहीं दूसरे की अब तक तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है? फिल्म अभिनेत्री ने खुद को बताया BJP के पूर्व विधायक की पत्नी, लगाए गंभीर आरोप
वहीं युवक के पिता का विवेकानंद अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, लापता व्यक्ति का नाम डॉक्टर बल्लभ शेट्टी है. जो अपने परिवार के 4 अन्य सदस्यों के साथ 14 सितंबर को भारत आए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक