देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करके पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। CM धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार देवभूमि उत्तराखंड की आध्यात्मिक विरासत को विकास से जोड़ते हुए आगे बढ़ रही है।
समग्र विकास का मजबूत आधार बनेगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आस्था, संस्कृति और सनातन मूल्यों को केंद्र में रखकर राज्य की पहचान को वैश्विक स्तर पर सशक्त करने की दिशा में निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के दृष्टिगत राज्य में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक ज़ोन विकसित किए जाएंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन, स्थानीय रोजगार और पारंपरिक आजीविका को नई गति मिलेगी। यह पहल देवभूमि की आध्यात्मिक चेतना को आर्थिक सशक्तिकरण के साथ जोड़ते हुए समग्र विकास का मजबूत आधार बनेगी।
READ MORE: शब्दोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी, कहा- देवभूमि की मूल सांस्कृतिक पहचान, सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने संकल्पबद्ध है हमारी सरकार
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय समाज की बेटियों के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक और संवेदनशील व प्रभावी पहल की गई है। विवाह के अवसर पर जनजातीय समाज की बेटियों को 50,000 का अनुदान प्रदान किया जा रहा है। हमारी सरकार का यह निर्णय सामाजिक न्याय, समान अवसर और समावेशी विकास की सोच को मजबूती प्रदान करने वाला है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


