टिहरी. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक्टिवा सवार 2 महिला और 2 बच्चे खाई में जा गिरे. हादसे में महिला की मौत हो गई. वहीं एक महिला और दोनों बच्चें गंभीर रूप से घायल हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. महिला और बच्चों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- तगड़ा झटका : अब नजूल जमीन को नहीं करा पाएंगे फ्री होल्ड, सरकार ने लगाई रोक
बता दें कि पूरा मामला नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर गुजराडा के पास उस वक्त घटी, जब 2 महिला स्कूटी से दो बच्चों के साथ नरेंद्रनगर से देहरादून जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित हुई और खाईं में जा गिरी. घटना के बाद राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया. राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘गंगा सम्मान यात्रा’ का समापन : बीजेपी के बयान पर हरीश रावत का पलटवार, बोले- मेरे कई पुराने कट-कट्टू दोस्तों को काम मिल गया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. घायल अंजू (28) को नरेंद्र नगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पुष्पा देवी (50) पत्नी स्वर्गीय भरत सिंह, बेटा (04) और बेटी (06) को जॉलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया. जहां घायलों का इलाज जारी है. मृत महिला की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें