टिहरी. बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर ट्रक चालक का शव बाहर निकाला. शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- नींद सुला देती ‘मौत की नींद’: हाइवे पर चालक को आई झपकी, अचानक लगाया हैंडब्रेक और फिर जो हुआ मच गई चीख-पुकार

बता दें कि हादसा थत्यूड मोटर मार्ग पर बंदरकोट के पास घटा है. जहां एक डंपर अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गया. हादसे में वाहन चालक रितेश की मौके पर जान चली गई. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक चालक वाहन में बुरी तरह से फंस गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम नहीं मानोगी तो फेल कर दूंगा’, प्रोफेसर ने छात्रा के साथ किया गंदा काम, विरोध करने पर ‘हवसी’ ने…

पुलिस ने एसडीआरएफ डाकपत्थर और 108 की टीम की मदद से कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.