देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी का नाम बदलकर ‘स्वर्गीय अंकिता भंडारी गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी’ कर दिया गया है। इस संबंध में, चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव, डॉ. आर. राजेश कुमार ने गुरुवार को एक आधिकारिक आदेश जारी किया। उत्तराखंड CMO ने इस बात की जानकारी दी है।
राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की थी और दोहराया था कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। अंकिता भंडारी के माता-पिता द्वारा रखी गई मांगों पर कानूनी, निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अपनी बात रखी है। हम सभी को इस प्रकरण का बहुत कष्ट भी है। इसमें सच में यदि कोई दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए सभी का भ्रम मिटना चाहिए।
READ MORE: कफ सिरप मामले में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की बढ़ी मुश्किलें, घर बनाने में लगे पैसों का बताना होगा सोर्स, ED करेगी पूछताछ
सीएम धामी ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कांग्रेस और AAP को अंकिता भंडारी केस से जोड़ने वाली पोस्ट हटाने के निर्देश पर कहा कि कानूनी कार्रवाई अपने स्तर पर चलती रहेगी। दिल्ली हाई कोर्ट का भी निर्णय आया है, अन्य जो आवश्यक कानूनी चीजें हैं उस पर हम विमर्श कर रहे हैं। राज्य का काफी समय बर्बाद किया गया है। राज्य की इतनी सारी योजनाएं चल रही थीं, जिससे लोगों को भ्रमित करने का काम किया गया है। कहीं न कहीं किसी न किसी तरह से अवरोध पैदा करने का काम किया गया है। इसमें जो भी जिम्मेदार लोग हैं उन्हें उत्तराखंड की जनता से माफी मांगने का काम करना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


