मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना से सुहागरात की रात घर से कम रोशनी का बल्ब लेने निकला दूल्हा मोहसिन हरिद्वार से बरामद हुआ है। 5 दिन तक पुलिस उसे गंग नहर से लेकर खेत तक तलाश चुकी थी। आज उसका मोबाइल ON हुआ और लोकेशन मिली हरिद्वार। तो पुलिस तुरंत हरिद्वार पहुँची और मोहसिन क़ो बरामद कर लिया।

दूल्हे मोहसिन का आया बयान सामने

सुहागरात पर घर से भागे दूल्हे मोहसिन का बयान सामने आया है। सुहाग सेज पर बीवी क़ो छोड़कर भागने वाला मोहसिन ने कहा किनर्वस था कि डिप्रेशन में चला गया था। मेरी सहमति से ही निकाह हुआ है, मैं खुश था.. पता नही क्या हुआ? ज़ो मैंने घर छोड़ दिया! तनाव हुआ और में चला गया। इधर दूल्हन क़ो उसकी फैमिली वापस मायके खतौली ले जा चुकी है।

READ MORE: योगी कैबिनेट की बैठक आज: 20 प्रस्ताव पास होने की संभावना, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

बता दें 26 नवंबर को सरधना निवासी मोहसिन का विवाह मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी युवती से हुआ था। 27 नवंबर को मोहसिन अपनी दुल्हन को लेकर घर आया। देर शाम सुहागरात की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान मोहसिन की नई नवेली दुल्हन ने कमरे में हल्की रोशनी वाली बल्ब लगाने को कहा। जिसके बाद युवक बल्ब लेने बाजार चला गया लेकिन वह वापस नहीं लौटा। दुल्हन सुहाग की सेज पर दूल्हे का इंतजार करती रही है। दूल्ह के अचानक लापता होने से परिजनों में कोहराम मच गया।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें