चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली विकासखंड के कुलसारी में कुलसारी-सुनाऊ को जोड़ने वाले मोटर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में राजनीतिक विवाद हो गया। भाजपा विधायक भूपाल राम टम्टा के पहुंचने से पहले ही कांग्रेस समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित की मौजूदगी में मुहूर्त के अनुसार भूमि पूजन शुरू हो गया। जिससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया और विधायक का वाहन रोककर घटना की जानकारी दी।
विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब कांग्रेस समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित की मौजूदगी में शुभ मुहूर्त के अनुसार भूमि पूजन प्रारंभ किया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी मिलते ही आपत्ति जताई और कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया। उन्होंने रास्ते में विधायक का वाहन रोककर उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। विधायक ने भी अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यक्रम से वापस लौटना उचित समझा।
READ MORE: यूपी में कड़ाके की ठंड! घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं कांग्रेस समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रवीण ने कहा कि पूजा मुहूर्त अनुसार शुरू हुई थी और विधायक के देरी से पहुंचने तक रोक दी गई थी, जबकि विभागीय अधिकारी ने इसे गलतफहमी बताया। विधायक के लौटने के बाद भी ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख नवनीत रावत और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पूजन पूरा हुआ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



