ऋषिकेश। उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश के गंगा किनारे मौज में डूबे तीन सैलानियों की होश-हवास उस वक्त उड़ गए जब एक राफ्टिंग गाइड ने उनकी पार्टी पर ब्रेक लगा दी। बोतलें खुली थीं, मूड हाई था..पर गंगा तट पर “नशे का नाटक” ज्यादा देर न चला।
गाइड ने जमकर फटकारा
गाइड राफ्ट किनारे लगाकर पहुंचा और सख्त लहजे में कहा कि ये पवित्र घाट है, पब नहीं फौरन तीनों दारूबाज एक्टिंग मोड में कहा कि हम लोकल हैं… लोकल, पर गाइड के तेवर देखकर नशा भी उतर गया और सच्चाई भी बाहर आ गई। मामला वहीं निपटा, चेतावनी मिली और साफ संदेश भी दिया गया।
READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
इस दौरान राफ्टिंग गाइड ने कहा कि गंगा किनारे संस्कार दिखाओ, शराब नहीं। ऋषिकेश में आओ, आस्था निभाओ न कि बोतल उठाओ। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स राफ्टिंग गाइड की जमकर तारीफ कर रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

