हरिद्वार। उत्तराखंड क़े हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान DJ को लेकर विवाद खड़ा हो गया। हर की पौड़ी क्षेत्र के पास एक DJ ग्रुप ने दूसरे DJ ग्रुप के कांवड़ियों को कथित तौर पर ‘कंपीटीशन’ के लिए ललकार दिया। यह ललकार सिर्फ संगीत तक सीमित नहीं रही, बल्कि वहां मौजूद युवकों ने गाली-गलौच और उकसाने वाले कमेंट्स शुरू कर दिए। हंगामा बढ़ने से पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

युवती सहित 4 अरेस्ट

इस मामले में पुलिस ने गाजियाबाद निवासी कुशल कुमार, हिमांशु, संगम शर्मा और एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये लोग जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर माहौल गरमाया जा सके।

READ MORE : भगवान नहीं, ‘यमराज’ दिख गए! 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, मची चीख-पुकार, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह

गोलियां चलने की नौबत आ गई थी

पुलिस ने बताया कि पिछले साल भी DJ कंपीटीशन के दौरान हरिद्वार में गोलियां चलने तक की नौबत आई थी। दो DJ ग्रुप्स के बीच वर्चस्व को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए थे। तभी से पुलिस ने इस बार DJ संस्कृति पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है।

READ MORE : भगवान नहीं, ‘यमराज’ दिख गए! 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, मची चीख-पुकार, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह

DJ पर सख्ती क्यों?

हर साल DJ कंपटीशन कांवड़ यात्रा में तनाव का कारण बनते हैं। धार्मिक यात्रा के नाम पर अश्लील गानों, भड़काऊ नारों और गाली-गलौच की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं, व्यापारियों और अन्य राज्यों से आए कांवड़ियों के बीच टकराव की स्थिति बन जाती है।