उधमसिंह नगर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में न्यू ईयर पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां थार गाड़ी पलटने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

2 युवकों की तड़प-तड़पकर मौत

यह पूरा मामला जिले के किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र का है। जहां बरी चौकी के पास एक थार अचानक थार अनियंत्रित होकर पलट गई और सीधे खेत में जा गिरी। फिर एक बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई। घटना से मौके पर कोहराम मच गया।

READ MORE: संविदा और आउटसोर्सिंग के खिलाफ धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश, कहा- नियमित चयन प्रक्रिया से ही होगी भर्तियां

एक युवक की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान युगल प्रीत सिंह और मो. सैफ के रूप में हुई है। जबकि उनका साथी सोहेल अंसारी की हालत गंभीर है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। नए साल के मौके पर सभी तीनों युवक हल्द्वानी में घूमने गए थे। वहां से लौटते समय वे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।