देहरादून. उत्तराकाशी आपदा के बाद तेजी से राहतकार्य किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि धराली क्षेत्र में आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत उपलब्ध कराई गई है. प्रभावित परिवारों को राशन, कपड़े एवं आवश्यक सामग्री प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मकान, जमीन, खेती और अन्य नुकसान के मुआवजे का आंकलन प्रारंभ हो चुका है और अगले दो से तीन दिनों में मुआवज़े का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में कुदरत के ‘बर्बरता’ की कहानीः आसमानी आफत, तबाही का मंजर और लोगों की मौत का सिलसिला जारी, जानिए 2004 से लेकर 2025 तक आई बर्बादी की खौफनाक घटनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता घाटी में फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकालना था, जिसे लगभग पूर्ण कर लिया गया है. इसके साथ ही घर, खेत-खलिहान, कृषि और अन्य नुकसान का विस्तृत सर्वे जारी है, ताकि शेष मुआवज़ा शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके.
इसे भी पढ़ें- आपदा में ‘भाई’ के हाथ में मजबूती का बंधनः महिला ने साड़ी का टुकड़ा फाड़कर CM धामी के कलाई में राखी के रूप में बांधा, नजारा देख लोग हो गए भावुक
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. प्रभावित परिवारों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन, राशन, आपातकालीन लाइट, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री लगातार पहुंचाई जा रही है. गांव में बिजली एवं नेटवर्क की व्यवस्था बहाल कर दी गई है और सड़क को भी शीघ्र आवागमन हेतु सुचारू कर दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें