उत्तरकाशी. उत्तराखंड में कुदरत का कहर बरपा रही है. प्रदेश में बारिश के कारण कई जगहों भूस्खलन होने की घटना सामने आई है. वहीं मंगलवार को चमोली में बादल फटा है. वहीं उसके घंटे बाद ही उत्तरकाशी में भूकंप आया. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर भागे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. फिलहाल जान-माल के हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें- बारिश आई, तबाही लाईः मुख गांव में बादल फटने से आया सैलाब, लोगों को सेफ जगह ले जाने के प्रयास में जुटी SDRF
बता दें कि चमोली के नंदप्रयाग घाट से आगे मुख गांव में बादल फटने की भी जानकारी सामने आई है. घटना की जानकारी मिलती ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल नजर बनाए हुए हैं.
कहां कितनी सड़कें बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रुद्रप्रयाग में 5, उत्तरकाशी में 1 एनएन और आठ ग्रामीण सड़के बंद हैं. इसके अलावा नैनीताल में एक, चमोली में एक राज्य मार्ग और 20 सड़के, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में आठ, चंपावत में एक, पौड़ी में छह, देहरादून में चार और टिहरी जिले में आठ ग्रामीण सड़के बंद हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक