उत्तरकाशी. जिले में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग उत्तराखण्ड की टीमें तेजी से राहत और चिकित्सा सेवा कार्यों में जुट गई है. प्रभावितों को प्राथमिक उपचार से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सा सहायता तक हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है. विभाग की टीमें धराली से लेकर गंगोत्री और चिन्यालीसौड़ तक हर जगह तैनात हैं और बिना रुके राहत कार्यों में लगी हुई है.
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को हेली सेवा के माध्यम से धराली से रेस्क्यू कर 128 यात्रियों को मातली लाया गया. यहां तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों का परीक्षण किया, जिनमें से 25 लोगों को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पाई गई और उन्हें मौके पर ही उपचार प्रदान किया गया. एक गंभीर मरीज को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें- मुसीबत की घड़ी में हर पल जनता के साथः आपदा के बाद से क्षेत्र में डटे हुए हैं CM धामी, लोगों के बीच पहुंचकर सुन रहे हैं समस्या
वहीं दूसरी ओर चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पर पहुंचे 76 यात्रियों की भी स्वास्थ्य जांच की गई. सभी यात्री स्वस्थ पाए गए और उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। चिकित्सकों ने सतर्कता से सभी की स्क्रिनिंग की और आवश्यक परामर्श दिए. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल में वर्तमान में 9 मरीज भर्ती हैं. इन सभी का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. मरीजों को हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है और जरूरत के अनुसार विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है.
डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि धराली में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मेघना असवाल के नेतृत्व में टीम तैनात है. इसके अलावा गंगोत्री, गंगनानी, भटवाड़ी, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी, मातली, चिन्यालीसौड़ में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम तैनात की गई है, ताकि किसी भी आपदा प्रभावित को जरूरी इलाज समय से मिल सके. धराली क्षेत्र से नेटवर्क बाधा के कारण डेटा नहीं मिल पाया है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां लगातार सक्रिय है.
इसे भी पढ़ें- आपदा में ‘भाई’ के हाथ में मजबूती का बंधनः महिला ने साड़ी का टुकड़ा फाड़कर CM धामी के कलाई में राखी के रूप में बांधा, नजारा देख लोग हो गए भावुक
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर, एम्बुलेंस और दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं. प्रत्येक रेस्क्यू यात्री की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और आवश्यक उपचार तत्काल दिया जा रहा है. आपदा राहत कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यक स्वास्थ्य संसाधनों की समुचित व्यवस्था की है. गंगोत्री, हर्षिल, भटवाड़ी, मातली और चिन्यालीसौड़ जैसे प्रमुख राहत केंद्रों में चिकित्साधिकारियों की तैनाती के साथ-साथ एम्बुलेंस सेवाएं, जीवनरक्षक दवाएं और मेडिकल किट्स उपलब्ध कराई गई हैं. हर्षिल में 9 चिकित्साधिकारी और 3 एम्बुलेंस के साथ 20 मेडिकल किट्स की व्यवस्था की गई है, जबकि मातली में 5 चिकित्साधिकारी और 14 चिकित्सा कर्मी 8 एम्बुलेंस और पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं. इसी प्रकार चिन्यालीसौड़, गंगोत्री और भटवाड़ी में भी जरूरत के मुताबिक स्वास्थ्य टीमों की तैनाती कर हर स्तर पर मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक