उत्तरकाशी. 30 अप्रैल यानी आज अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के खुल गए हैं. चारधाम की यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. यात्रा के पहले ही दिन गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. हालांकि, अभी केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के कपाट नहीं खोला गया है. उसके लिए श्रद्धालुओं को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.

इसे भी पढ़ें- चारधाम जाने यात्रियों के लिए खुशखबरी, सीएम धामी ने कराई ऐसी व्यवस्था, खुशी से झूम उठेंगे श्रद्धालु

बता दें कि मां गंगा की उत्‍सव डोली भैरव घाटी के भैरव मंदिर से गंगोत्री पहुंची. गंगोत्री धाम के कपाट परंपरागत प्रार्थना और वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ खोले गए. इस दौरान सीएम धामी भी मौजूद रहे और पूजा-अर्चना की. साथ ही यमनोत्री धाम के भी कपाट खोल दिए गए हैं. वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरी’, DGP दीपम सेठ ने चारधाम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कहा- सभी विभागों के साथ मिलकर कार्य करें

624 सीसीटीवी कैमरे रहेंगे सक्रिय

हर साल चारधाम यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. जिसको ध्यान में रखकर यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 217 सेक्टरों में बांटा गया है. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कुल 624 सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय कर दिया है.