उत्तरकाशी. ट्रैकिंग करने जा रहे एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, युवक मुंबई से अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया था.
इसे भी पढ़ें- जीजा, साली और कांडः युवक ने युवती की चिपकाई अश्लील फोटो, पोस्टर में नंबर और लिखी भद्दी बातें, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह…
बता दें कि मुंबई से अपने दोस्तों के साथ अनिकेत गुप्ता केदारकांठा ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए सांकरी पहुंचा था. जहां उसने ट्रेकिंग की. केदारकांठा के बेस कैंप में उसकी तबीयत खराब हुई और वह बेहोश हो गया. जिसके बाद उसके दोस्त गाइड के साथ उसे नीचे लेकर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘अब थक चुकी है और शांति चाहती हूं’, MLC की भतीजी ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी, इस बात से परेशान होकर खत्म की जिंदगी…
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए मोरी सीएचसी भिजवाया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रथम दृष्टया देखकर लग रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें