देहरादून। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जहरीला कफ सिरप को लेकर सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि ऐसी जहरीली दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों पर हम रोक नहीं लगा पाएंगे। ऐसा करो आप लोग खरीदो मत, पिओ मत।
ये ministry वाले क्या बेतुकी बाते करते है। फर्जी कंपनिया दवा के नाम पर जहर बना रही है और भ्रष्ट और चंदा लेने वाला सिस्टम ही इन बच्चों की मौत का जिम्मेदार है।

READ MORE: पल भर में उजड़ गई दुनिया: करंट की चपेट में आने से दो मासूम भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

क्या है पूरा मामला

बता दें कि छिंदवाड़ा के परासिया के सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीन सोनी अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। निजी प्रैक्टिस के दौरान शिशुओं को ऐसी दवाइयां पर्चे पर लिखी गई, जिसके सेवन के बाद बच्चों को तेज बुखार और पेशाब में कठिनाई हुई और उनकी किडनी पर विपरीत प्रभाव पड़ा। कफ सिरप से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी पर ‘कोल्ड्रिफ’ नामक जहरीली कफ सिरप बनाने का आरोप है।

इस मामले में एसआईटी ने तमिलनाडु से दवां कपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- हत्यारा दवा निर्माता तमिलनाडु में गिरफ्तार — मध्यप्रदेश की SIT की बड़ी कार्रवाई! मध्यप्रदेश की मासूम जानों से खेलने वाला अब कानून के शिकंजे में है—मोहन सरकार में कोई भी अपराधी बच नहीं सकेगा।