हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां, देश के नामी यूट्यूबर और ब्लॉगर सौरभ जोशी को कुख्यात भाऊ गैंग के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी भरा मेल 15 सितंबर को सौरभ के जीमेल अकाउंट पर आया।
यूट्यूबर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की
धमकी मिलने के बाद दहशत में आए यूट्यूबर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की। तहरीर मिलने पर पुलिस ने गैंग के सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सौरभ जोशी बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। अब वे युवाओं के बीच भी अपने ब्लॉग को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं।
2024 में भी मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले नवंबर 2024 को भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से यूट्यूबर सौरभ को धमकी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में एक फैन को गिरफ्तार किया था। अगस्त 2025 में उसी गैंग ने बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग करवाई थी। जिसकी जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें