ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss resigns) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रही ट्रस ने भारी दबाव के कारण प्रधानमंत्री बनने के 45 दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिज ट्रस का कहना है कि उत्तराधिकारी चुने जाने तक वे ही प्रधानमंत्री रहेंगी.

बता दें कि ब्रिटेन की इंटीरियर मिनिस्टर (गृह मंत्री) सुएला ब्रेवरमेन ने भी बुधवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. कुछ दिन पहले ही वित्त मंत्री क्वासी ने भी इस्तीफा दिया था. सुएला के इस्तीफे की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस कुछ समय से राजनीतिक संकट से गुजर रही है. यहां तक की उनकी ही पार्टी के कुछ सांसद उनसे भी इस्तीफे की मांग कर रहे थे. ट्रस के इस्तीफे के पीछे यही वजह मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें :
- अगर अपना काम निपटाने के लिए आप भी बच्चों को थमा देते हैं मोबाइल, तो सुधार लें ये आदत, क्योंकि उनको भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा …
- ग्वालियर उपद्रव मामला: बिजनौर सांसद-सपा विधायक सहित 23 पर नामजद FIR, 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज, कलेक्टर-SP ने किया घटनाक्रम का आकलन
- टक्कर से दो ट्रकों के बीच फंसे मनैजर की जान गई
- खैरागढ़ कला संगीत विश्वविद्यालय के रायपुर अध्ययन केंद्र का विरोध, शहर बंद को मिल रहा स्वस्फूर्त समर्थन…
- Delhi News: बेलगाम एसयूवी ने बुजुर्ग को कुचला