Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी छिपे पहचान बदलकर रह रहे एक बांग्लादेशी शख्स को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पहले वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा था, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने उसने अपना मुंह खोला।
दरअसल, शनिवार रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा क्षेत्र में लोगों ने एक दुकान पर एक संदिग्ध व्यक्ति देखा। उसकी बोलचाल से शक होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। कुछ देर तक वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रहीमुल निवासी बांग्लादेश बताया।
उसने बताया कि वह चोरी छिपे भारत में घुसा था। हालांकि, वह कब भारत की सीमा में घुसकर रुड़की पहुंचा। इसके बारे में पुलिस को गुमराह कर रहा है। कभी वह तीन माह पहले तो कभी तीन से चार दिन रुड़की में आकर रहने की बात बोल रहा है। पुलिस बांग्लादेशी से सख्ती से पूछताछ कर रही है। ताकि पता चल सके कि वह कब भारत की सीमा में घुसा था और कैसे और कब रुड़की में आया है। कभी वह तीन माह पहले तो कभी तीन से चार दिन पहले रुड़की में आकर रहने की बात कह रहा है। फिलहाल, पुलिस बांग्लादेशी से पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक