रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है। ऐसे में कई क्षेत्रों में लोग आपदा से जुझ रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित क्षेत्राें में राहत और बचाव कार्याें की समीक्षा कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। वो अधिकारियों से मामले में जानकारी ले रहे हैं। इसके बाद सीएम प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वो केदारघाटी में अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क औरअन्य मार्गों सहित अन्य नुकसान की समीक्षा और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
इसे भी पढ़ें: CM धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, बोले- लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता
गौरतलब है कि प्रदेश में 10 अगस्त तक अधिकांश जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। जिसमें उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ की यात्रा करने वालों से विशेष सावधानी बरतने की संभावना जताई है।
इसे भी पढ़ें: CM धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, जनप्रतिनिधियों व पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक