![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को टिहरी पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र घूतु का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने अधिकारी को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीएम से मिलकर आपदा पीड़ित दुर्गा देवी भावुक हो गईं।
भिलंगना ब्लाक के घुत्तू क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश में किसी अनहोनी की आशंका में रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने समय रहते अपने घर छोड़ दिए, जिससे जनहानि होने से बच गई। मलबे के सैलाब के बीच लोगों को अपनी जान बचाने के लिए रात को अंधेरे में घर छोड़कर भागना पड़ा। कमरों में बंधे करीब 16 गौवंश की मलबे में दबकर मौत हो गई।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/08/image-4-21-1024x576.jpg)
जबकि 9 आवासीय मकान पूर्ण और कई आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। भिलंग पट्टी में मंगलवार रात को हुई तेज बारिश से तबाही मच गई। लोग बुधवार सुबह तक बारिश थमने का इंतजार करते रहे। जगह-जगह हुए भूस्खलन और उफान पर आए गाड-गदेरों में आए मलबे की चपेट में आने से कई आवासीय मकान तबाह हो गए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक