उत्तरकाशी। उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। अब तक भारी बारिश के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, उत्तरकाशी में 1 सप्ताह में गंगोत्री धाम में रविवार दोपहर को तीसरी बार भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, भागीरथी नदी का वाटर लेवल बढ़ने से गंगा स्नान घाट और आरती स्थल भी जलमग्न हो गए हैं। नदी का पानी भागीरथी शिला के समीप बह रहा है। ऐसे में पुलिस ने घाटों के किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। बताया जा रह है कि भोजवासा में छोटी नदियां उफान पर आने के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिसके कारण तीर्थ पुरोहितों की चिताएं बढ़ गई हैं। बता दें कि प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के सभी नदी-नाले उफान पर हैं।
इसे भी पढ़ें: देवभूमि में बारिश का सितम जारी: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
गौरतलब है कि भूस्खलन के कारण सोनप्रयाग में पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे यात्रा मार्ग बाधित हो गया था। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने वैली ब्रिज के निर्माण का निर्णय लिया ताकि यात्रा मार्ग को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके और यात्रियों को सुविधा मिल सके।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार बारिश से बढ़ी मुश्किलें, चारधाम यात्रा के श्रद्धालु फंसे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक