देहरादून। उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। UKPSC यानि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फिर से व्याख्याता भर्ती ( UKPSC Lecturer Recruitment ) के लिए आवेदन प्रकिया खोली है। UKPSC की घोषणा उन उम्मीदवारों के लिए गोल्डन चांस है, जो पहले इन पदों के लिए फॉर्म भरने के लिए चूक गए थे।

आज रात 11:59 बजे तक का समय

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल साइट psc.uk.gov.in में जा कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने 6 मार्च, 2025 से पंजीकरण विंडो को खोला था। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक UKPSC ने कुल 613 व्याख्याता पदों ( UKPSC Lecturer Recruitment ) पर वैकेंसी निकाली है। जिनमें से 550 पद पुरुषों और 63 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।

इसे भी पढ़ें- जेल में मनेगी नेता जी की होली: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह की बढ़ी न्यायिक हिरासत, जानें जमानत याचिका पर कब होगी सुनवाई

आयु सीमा और योग्यता

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री या फिर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी प्रशिक्षण संस्थान/कॉलेज से एलटी डिप्लोमा होना चाहिए। बी.एड की डिग्री रखने वाले लोगों भी व्याख्याता के लिए योग्य है। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परीक्षा में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को लेवल-8 वेतनमान के अनुसार 47 हजार 600 से 1 लाख 51,100 तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- हरिद्वार गोलीकांड : विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने पकड़ा, समर्थकों ने किया विरोध तो बरसाई लाठियां

जानें कैसे करें आवेदन

यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती 2024 ( UKPSC Lecturer Recruitment ) के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर क्लिक करें। क्लिक करते ही ‘लेक्चरर पद भर्ती-2024’ का ऑप्शन आ जाएगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करके, आवेदन पत्र को फिल अप करें। इसके बाद जरूरी दस्तावेज मांगा जाएंगे। जिसे निर्धारित शर्तों के मुताबिक भरें, फिर आवेदन शुल्क का भुगताने करें। इसके बाद सारे चीजों को एक बार जांच ले और अंत में सबमिट पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें- विधायक उमेश कुमार की बढ़ी मुश्किलें: पुलिस ने दर्ज किया एक और FIR, जानें क्या है मामला

चयन प्रक्रिया

लेक्चरर पद( UKPSC Lecturer Recruitment ) के लिए अप्लाई करने के बाद UKPSC उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। उसके बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। फिर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में चयनित होने के बाद दस्तावेज सत्यापन कराया जाएगा। फिर आपकी नियुक्ति होगी।