अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूक्रेन (Ukraine)को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता तत्काल प्रभाव से रोक दी है. पिछले सप्ताह हुए मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के बीच तीखी बहस के बाद यह यूक्रेन के लिए बहुत बड़ा झटका है. अमेरिका (United States) के इस फैसले पर यूक्रेनी अधिकारियों ने कड़ी निंदा की है. इस निर्णय को रूस के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा को कमजोर करने वाला कदम बताया है. यूक्रेन ने कहा कि यह फैसला एक सहयोगी की ओर से विश्वासघात मिलने के बराबर है.

महिला दिवस पर इस राज्य की महिलाओं के खाते में आएगी डबल रकम, 8 मार्च से पहले सरकार देगी तोहफा
अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी प्रकार सहायता पर रोक लगा दी है. अमेरिका के इस फैसले पर यूक्रेन ने कहा कि, इससे रूस को और अधिक नागरिकों पर बमबारी करने और उन्हें मारने में मदद मिलेगी. यूक्रेन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह हमें आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर रहा है.
यूक्रेनी संसदीय विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ने रॉयटर्स को दिए एक बयान में कहा, “सहायता रोकना वास्तव में गंभीर संकट खड़ा कर सकता है. ऐसा लग रहा है कि ट्रंप प्रशासन हमें आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर रहा है.” उधर व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया, “प्रेसिडेंट ट्रंप स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका ध्यान शांति पर है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी सहायता किसी स्थायी समाधान का हिस्सा बने, न कि युद्ध को लंबा करने का कारण बने.
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस रोक का असर सैकड़ों मिलियन डॉलर मूल्य के सैन्य हथियारों और गोला-बारूद पर पड़ेगा, जो यूक्रेन को भेजे जाने थे. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेट्स ने “गैरकानूनी और खतरनाक” बताया है. डेमोक्रेट सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा, “मेरे रिपब्लिकन सहयोगियों ने पुतिन को ‘युद्ध अपराधी’ कहा है और उन्होंने यूक्रेन को समर्थन देने की कसम खाई थी. उन्हें इस विनाशकारी और गैरकानूनी रोक को हटाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप पर दबाव बनाना चाहिए.”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को दी चेतावनी
डाेनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर भी निशाना साधते हुए कहा, ” अमेरिका से मिली मदद के लिए यूक्रेन को अधिक आभारी होना चाहिए. जेलेंस्की ने अगर मॉस्को के साथ कोई समझौता नहीं करता है तो वह ज्यादा लंबे समय तक सत्ता में नहीं रह पाएंगे.”
वोलोडिमिर जेलेंस्की का जवाब
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस फैसले पर संयमित प्रतिक्रिया देते हुए कहा,” हम युद्ध को जितनी जल्दी हो सके समाप्त करना चाहता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम बिना मजबूत सुरक्षा गारंटी के रूस के सामने झुक जाएंगे.” उन्होंने याद दिलाया कि 2014 में सुरक्षा गारंटी की कमी के कारण ही रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक