रायपुर। यूक्रेन में रूसी हमले के बीच छत्तीसगढ़ से मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिवार वालों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में छात्रों ने छत्तीसगढ़ सरकार से जल्द कदम उठाने की अपील की है.
यूक्रेन के डोनिप्रो में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बिलासपुर के रहने वाले अभिषेक कुमार से लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि शहर में आज सुबह पाँच बम धमाके हुए. धमाकों के बाद यह नहीं कह सकते कि कब तक हम सुरक्षित है.
सुबह मम्मी-पापा से बात हुई है. सुरक्षित हैं या नहीं कहना मुश्किल है, स्थानीय प्रशासन ने बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी है. सुपर मार्केट और एटीएम में लंबी लाइनें हैं.
देखिए वीडियो :