
सोहराब आलम, मोतिहारी. जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां, एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा से एक युक्रेनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विदेशी नागरिक का नाम BORY BONDARENKO S/O BONDARENKO BORYS है. भारतीय वीजा की वैलिडिटी समाप्त होने के बाद भी यह भारत में रह रहा था, जिस वजह से इसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
अकाउंट का पैसा कन्वर्ट करने आया था नेपाल
यह कार्यवाई भारत नेपाल सीमा के हरैया थाना छेत्र में हुई है. जहां, से यूक्रेन के नागरिक को गिरफ्तार कर एसएसबी की टीम ने हरैया थाने के हवाले कर दिया. पुलिस के पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यूक्रेन का नागरिक BORY BONDARENKO पश्चिम बंगाल के मायापुर रोड के सरस्वती भवन में रह रहा था. ये यहां घूमने आया था. इस बीच यह नेपाली बॉर्डर पर पंहुचा ताकि नेपाली नेटवर्क से अपने मोबाइल नेटवर्क कनेक्ट कर यूक्रेनी करेंसी से इंडियन करेंसी में अपने अकाउंट का पैसा कन्वर्ट कर सके.
आगे की जांच में जुटी पुलिस
क्योंकि इसका वीजा समाप्त हो चूका था. इसके बावजूद यह भारत में रह रहा था. इस बीच बार्डर पर ही वह एसएसबी जवान के गिरफ्त में आ गया. अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत हरैया थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: झौरखर बॉर्डर से 25 लाख नेपाली रुपये के साथ युवक धराया, हुंडी कारोबार से जुड़ा है मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें