देहरादून. उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. यूकेएसएसएससी ने कई विभागों में समूह-ग के 196 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसका आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से ऑनलाइन शुरू हो जाएगा. वहीं भर्ती की परीक्षा की तिथि 25 नवंबर तय की गई है.
इसे भी पढ़ें- खेत की मेड़ और खूनी संघर्ष : दो पक्षों में हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा, लाठी-डंडे और फरसे से किया हमला, एक की मौत
भर्तियों की जानकारी देते हुए आयोग के सचिव ने बताया, सिंचाई विभाग में प्रारूपकार, नलकूप मिस्त्री, यूजेवीएनएल में तकनीशियन ग्रेड-2 विद्युत व यांत्रिक, डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्लम्बर, राज्य संपत्ति विभाग में मेंटिनेंस सहायक, प्राविधिक शिक्षा विभाग में इलेक्ट्रीशियन व इंस्ट्रूमेंट रिपेयर, डीएम ऊधमसिंह नगर कार्यालय में अनुरेखक और समाज कल्याण विभाग में बेंतकला प्रशिक्षक के पदों पर ये भर्ती निकाली गई है.
इसे भी पढ़ें- Chardham Yatra यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अगले साल यहां से शुरू हो सकती है यात्रा, तैयारियों में जुटा प्रशासन
कब तक कर सकते हैं आवेदन
आवेदक 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में संशोधन के लिए 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा. आयोग ने परीक्षा की तिथि 25 नवंबर तय की है. भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 42 और 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए. भर्ती की पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक