उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. UKSSSC ने ऑफिसर असिस्टेंट, रिकॉर्ड कीपर सहित असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य और ईच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uksssc.net.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार 29 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि असिस्टेंट अकाउंटेंट की नौकरी लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास B.COM और BBA कॉमर्स की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अकाउंटेंसी में मास्टर्स कर चुके उम्मीदवारों भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 12वीं पास उम्मीदवार रिकॉर्ड कीपर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इसके अलावा ऑफिसर असिस्टेंट के लिए कॉमर्स बैचलर डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. लिखित परीक्षा के बाद टाइपिंग टेस्ट फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा. इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए.
वहीं अधिकतम आयु 42 वर्ष है। आयु सीमा की गणना की 1 जुलाई 2025 के आधार पर जाएगी. आरक्षित वर्गों को उम्मीदवारों को ऊपरी एज लिमिट में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. वहीं सैलरी पदानुसार तय किया गया है, जो कि 21 हजार 700 रुपये से लेकर 94 हजार 300 रुपये तक रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें