UKSSSC Recruitment 2025 : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ऑफिसर असिस्टेंट, रिकॉर्ड कीपर सहित असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और ईच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uksssc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 5 तारीख से शुरू हो गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 29 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता और चयन प्रक्रिया

UKSSSC Recruitment 2025 : असिस्टेंट अकाउंटेंट की नौकरी लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास B.COM और BBA कॉमर्स की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। अकाउंटेंसी में मास्टर्स कर चुके उम्मीदवारों भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। 12वीं पास उम्मीदवार रिकॉर्ड कीपर के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा ऑफिसर असिस्टेंट के लिए कॉमर्स बैचलर डिग्री वाले आवेदन कर सकते है। लिखित परीक्षा के बाद टाइपिंग टेस्ट फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद उम्मीदवारों का चयन होगा।

READ MORE : SARKARI NAUKRI : यहां निकली बंपर वैकेंसी, 1 लाख 20 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करे आवेदन

आयु सीमा और सैलरी

UKSSSC Recruitment 2025 : इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 42 वर्ष है। आयु सीमा की गणना की 1 जुलाई 2025 के आधार पर जाएगी। आरक्षित वर्गों को उम्मीदवारों को ऊपरी एज लिमिट में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं सैलरी पदानुसार तय किया गया है, जो कि 21 हजार 700 रुपये से लेकर 94 हजार 300 रुपये तक रहेगा।