रिपोर्टर सोहराब आलम, मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। बिहार में राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के द्वारा 10 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को जुलूस निकाला गया। मोतिहारी के मीना बाजार चौक से चरखा पार्क तक मशाल जुलूस निकालकर सरकार से मांगे की गई। जुलूस में शामिल में लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जल्द से जल्द डिमांड को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। इस मौके पर गोप गुट के कर्मचारियों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले पर विरोध जाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे 10 सूत्री मांगों को नहीं मान रहे हैं। सरकार हमारी मांगे नहीं पूरा करती है तो आने वाले समय में हम सभी हड़ताल कर कार्य को बाधित करेंगे।
कर्मचारियों ने विरोध प्रकट किया
लोगों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। हाथों में मसाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोधी नारे लगाते हुए कर्मचारियों ने अपना विरोध प्रकट किया। इस मौके पर वरिष्ठ पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन है, जो सरकार के अनुसचिवालय स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है।
सेवा शर्तों में सुधार कराना
यह संघ कर्मचारियों के अधिकारों, वेतन, पदोन्नति, सेवा शर्तों और कार्यस्थल की परिस्थितियों को लेकर राज्य सरकार से बातचीत करता है। संघ का मुख्य उद्देश्य मुख्य उद्देश्य सचिवालय के कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार कराना है। जिसमें कि वेतन विसंगतियों को दूर करवाना, समय पर प्रोन्नति (Promotion) और स्थानांतरण (Transfer) से संबंधित नियमों में पारदर्शिता, कार्यालयीय कार्यदबाव में संतुलन लाना, सरकार के समक्ष कर्मचारियों की सामूहिक माँगों को रखना, हड़ताल, धरना या प्रदर्शन जैसे माध्यमों से सरकार पर दबाव बनाना, जब माँगें अनसुनी हों।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें