Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. रविवार को बड़ी संख्या में किसान पहलवानों के समर्थन में पहुंचे. खापों की महापंचायत हुई. साढ़े 4 घंटे तक चली इस महापंचायत में सरकार को बृजभूषण को गिरफ्तार करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया. किसानों ने कहा कि अगर बृजभूषण सिंह को 20 मई तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम बड़ा फैसला लेंगे.

राकेश टिकैत ने दी चेतावनी

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहलवानों के धरने को 15 दिन हो गए हैं. हम सरकार को 15 दिन और देते हैं. सरकार को इस मसले का हल निकालना चाहिए. यह समय 20 मई तक है. समाधान नहीं हुआ तो 21 मई को फिर महापंचायत होगी, जिसमें हम सबसे बड़ा फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे.

जरूरत पड़ी तो 20 मई के बाद पूरे देश में यह आंदोलन किया जाएगा. खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये पहलवान देश की संपत्ति हैं. साक्षी, बजरंग और बजरंग 21 मई तक जंतर-मंतर पर रहेंगे. यहीं रहेंगे, यहीं प्रैक्टिस करेंगे.

टिकैत ने कहा कि इस आंदोलन को प्लेयर्स कमेटी चलाएगी, लेकिन, अब हर खाप पहलवानों के समर्थन में रोजाना अपने 11-11 जवानों को जंतर-मंतर पर भेजेगी. ये लोग सुबह से शाम तक खिलाड़ियों के साथ रहेंगे. यह तो हुई बेटियों की बात. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.

दूसरी ओर, पंजाब से मजदूरों को लाने वाले संगठन बीकेयू उगराहां ने ऐलान किया है कि वह 11 मई से 18 मई तक देश भर में मोदी सरकार और बृजभूषण की अर्थी जलाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus