आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक ने स्टार सीमेंट में 8.7 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी ले ली है. 851 करोड़ के इस सौदे के साथ ही सीमेंट क्षेत्र में अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी 21.84 परसेंट हो गई है. यह वर्ल्ड की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट फैक्टी है.
वहीं, 14.12 परसेंट हिस्सेदारी के साथ अडानी समूह दूसरे स्थान पर है. यानी इस उद्योग में 36 परसेंट मार्केट हिस्सेदारी सिर्फ दो कॉरपोरेट समूहों के पास गई है. 2024 में इस क्षेत्र में 11 विलय-अधिग्रहण सौदे हुए हैं, जो 2014 के बाद सबसे अधिक है. इसका कारण दोनों समूहों के बीच नंबर वन की लड़ाई बताई जा रही है.
अल्ट्राटेक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है
अल्ट्राटेक ने 2013 से अब तक 6 सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण किया है. हाल ही में इसने देश की शीर्ष-10 सीमेंट कंपनियों में से एक इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण किया है.
अडानी सीमेंट्स देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है. अडानी समूह के पास अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी और सांघी सीमेंट जैसी सीमेंट कंपनियां हैं. 2022 से अब तक इस समूह ने 4 सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण किया है.
अडानी सीमेंट्स का लक्ष्य 2028 तक सीमेंट उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 140 मिलियन टन प्रति वर्ष करना है. वर्तमान में इसकी उत्पादन क्षमता 9.74 करोड़ टन है, अल्ट्राटेक की 150 मिलियन टन है.
दोनों दिग्गजों ने इस साल 50 मिलियन टन से अधिक वार्षिक उत्पादन क्षमता वाली कंपनियों का अधिग्रहण करने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये खर्च किए.
वैश्विक उत्पादन में 8 परसेंट से अधिक हिस्सेदारी के साथ, भारत अब चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है.