इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है. इस ई-बाइक का नाम F77 Mach 2 रखा है, और यह कंपनी की ही F77 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे कुछ साल पहले लॉन्च किया गया था. कंपनी की नई बाइक काफी पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है. कंपनी का ये भी दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक एक साथ दो ट्रकों को खींच सकती है.

कीमत और बुकिंग डिटेल
F77 Mach 2 और F77 Mach 2 Recon की कीमत 2.99 लाख रुपये और 3.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम हैं. हालांकि, ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है और केवल शुरुआती 1,000 ग्राहकों के लिए लागू है. आप इसे 5 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं. दोनों ही ई-बाइक्स की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से मई 2024 में शुरू होगी.

डिजाइन
डिजाइन के मामले में मैक 2 अपने F77 के पुराने एडिशन जैसी ही दिखती है, लेकिन इसमें चार्जिंग पोर्ट कैप के लिए प्लास्टिक कैप की जगह एल्यूमीनियम फ्लॉप दिया गया है. बाइक अब 9 कलर ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें स्टील्थ ग्रे, एस्टेरॉयड ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, प्लाज्मा रेड, टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर यलो, स्टेलर व्हाइट, सुपरसोनिक सिल्वर और लाइटनिंग ब्लू शामिल है. इसके अलावा नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं.

पॉवरफुल है बैटरी और मोटर
F77 Mach 2 के स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी ने 27kW का मोटर लगाया है, जबकि रिकाॅन में 30kW के मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इस ई-बाइक में स्टैंडर्ड मॉडल में 7.1kWh और रिकाॅन में 10.3kWh क्षमता की बैटरी लगाई गई है जो अब तक किसी टू-व्हीलर में लगाई गई सबसे बड़ी बैटरी है. इस बैटरी के ई-बाइक को 323km की सिंगल चार्ज रेंज मिलती है. पॉवरफुल मोटर के बदौलत यह ई-बाइक महज 7 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.

फीचर्स
फीचर के मोर्चे पर F77 मच 2 में दोनों वैरिएंट के लिए तीन राइड मोड, 5 इंच की TFT, ऑटो-डिमिंग लाइट्स, हिल होल्ड, ABS और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं. लेकिन, रिकॉन वैरिएंट में ट्रैक्शन कंट्रोल के भी चार स्तर मिलते हैं.

अल्ट्रावायलेट F77 मैक 2 (Ultraviolette F77 Mach 2) 41mm USD फ्रंट फोर्क्स और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक पर चलता है. ब्रेकिंग हार्डवेयर में 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर में लिपटे 17 इंच के व्हील्स पर एक 320mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क शामिल है.