अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिर शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने एक-बाद एक 6 ट्वीट करते हुए शराब के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है। उमा ने कहा कि 17 जनवरी को संशोधित शराब नीति आने की संभावना है और उसमें शराब को लेकर उनके चलाए जा रहे अभियान के मुद्दों को शामिल करने को लेकर वे अभी भी आशंकित है।

आरक्षक ने मेडिकल कॉलेज के रिश्वतखोर बाबू को पकड़वाया: लोकायुक्त ने 15 हजार रुपए लेते रंगे हाथ दबोचा, इस काम के लिए मांगी थी घूस

उमा भारती ने ट्वीटकर लिखा- जब 8 तारीख़ पूर्णिमा को भोपाल छोड़ा तो जैसा सोचा था उसमें आवास व्यवस्था में कुछ संशोधन करना पड़ा।क्योंकि मेरी देखरेख में लगी पुलिस और प्रशासन को मेरी वजह से बहुत असुविधा होने लगी थी। आज से तीन दिन तक अपने आवास भोपाल में रहूंगी। कुछ जरूरी मेडिकल चेकअप होने हैं। कोरोना की दोनों लहर में कोरोनाग्रस्त होने के कारण बहुत जोर से शुगर और बीपी हो गए हैं। इस बीच के प्रवास में थोड़ी लापरवाही हुई हैं। इसलिए 3 दिन में चेकअप हो जाने के बाद पुनः भ्रमण पर निकलूंगी एवं आपको बताती रहूंगी की मैं कहा हूँ।

‘रोटी’ देकर लूटी आबरू: ढाबा संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर महिला से किया गैंगरेप, 12 दिन तक जुल्म सहती रही पीड़िता

आगे उमा भारती ने लिखा- अभी तक के भ्रमण से यह बात साफ़ हो गई, पूरे प्रदेश की जनता को शराब के ख़िलाफ़ करने के लिए किसी आन्दोलन या अभियान की ज़रूरत नहीं हैं पूरे प्रदेश के लोग शराब के खिलाफ हैं। अब तो शराब पर हमारे सरकार की नई संशोधित शराब नीति जो की जनवरी में घोषित होकर अप्रैल से लागू हो जाएगी, उसी नीति की प्रतीक्षा हैं। मैं आशान्वित भी हूँ, आशंकित भी हूं और जैसा की पहले से ही तय है कि 17 जनवरी के बाद आर या पार की लड़ाई भी हो सकती हैं।

छोटे भाई की मौत के बाद खाते से बड़े भाई ने ‘उड़ाए’ 30 लाख रुपए, साइबर सेल ने वापस लौटवाई रकम

राजधानी में बेखौफ बदमाश: पुलिस चौकी के सामने युवक का मर्डर, इलाके में फैली सनसनी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus