स्पेशल डेस्क, भोपाल। अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर आंदोलन के दो प्रमुख चेहरे उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने एक-दूसरे को देखकर भावुक हो गई। राम मंदिर को अपनी आंखों के सामने देख आंसू नहीं रोक पाई और गले से लिपटकर रोने लगी।

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इसके साथ ही भगवान राम का करीब 500 सालों का ‘वनवास’ भी खत्म हो गया है। इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए फिल्म, उद्योग, खेल, राजनीति और संस्कृति से लेकर तमाम क्षेत्रों की हस्तियां पहुंची। वहीं राम मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने वाले भी पहुंचे।

अयोध्या पहुंची पूर्व CM उमा भारती: कहा- राम मंदिर के सामने हूं, रामलला की प्रतीक्षा हो रही, साध्वी ऋतंभरा से गले मिलकर हुई भावुक

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा भी अयोध्या पहुंची। इस दौरान जब दोनों ने एक दूसरे को देखा तो अपने आंसू नहीं रोक पाई। दोनों नेता आपस में लिपटकर खूब रोईं। इसकी तस्वीर भी सामने आई है।

प्रभु श्री राम के आगमन पर गूंजी किलकारी: नन्हे रामलला के रूप में जन्मे कई घरों में चिराग, 12 घंटे में 11 बच्चों ने लिया जन्म

आपको बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या में लाखों कार सेवक पहुंचे थे तो कारसेवकों की भीड़ का नेतृत्व करने वालों में साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी शामिल थीं। दोनों ने राम मंदिर आंदोलन को एक अलग स्वरूप दिया था। राम के मुद्दे को घर-घर तक पहुंचने में उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा की अहम भूमिका थी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-