दिल्ली. भाजपा की फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ऐलान किया है कि वे सक्रिय राजनीति से सन्यास ले रही हैं. उन्होंने झांसी में पत्रकारों से बातचीत में ये घोषणा की.

कभी भाजपा के उग्र हिंदुत्व का चेहरा रही और मुखर साध्वी के तौर पर पहचान बनाने वाली भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने अपने संसदीय क्षेत्र झांसी में घोषणा कर दी कि वे अब सक्रिय राजनीति से सन्यास ले रही हैं. उनके इस ऐलान के बाद उमा समर्थकों में निराशा है लेकिन साध्वी ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य अब सक्रिय राजनीति की इजाजत नहीं देता.

उन्होंने कहा कि वे कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी लेकिन पार्टी के लिए काम करती रहेंगी. उमा भारती ने झांसी में पत्रकारों से कहा कि पार्टी के लिए उन्होंने काफी काम किया है. अत्यधिक काम करने के चलते उनका शरीर अब काम करने में असमर्थ है. इसके बावजूद वे अपनी क्षमता भर पार्टी के लिए काम करती रहेंगी.

गौरतलब है कि उमा भारती मध्य प्रदेश औऱ बुंदेलखंड क्षेत्र की कद्दावर नेता रही हैं. उनका पूरी बुंदेलखंड बेल्ट पर जबर्दस्त प्रभाव है. भाजपा के लिए राममंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली उमा भारती पार्टी का मुखर हिंदूवादी चेहरा हैं. उनके इस ऐलान के बाद बुंदेलखंड में भाजपा को नया चेहरा तलाश करना होगा.