परवेज खान, शिवपुरी। लोकसभा चुनाव में पहली बार पूर्व सीएम उमा भारती गुना-शिवपुरी सीट से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में प्रचार करती नजर आई। उन्होंने जिले के खोड़ कस्बे में सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उमा भारती ने कहा कि उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोन आया था और उनके आग्रह पर वह हिमालय से चल शिवपुरी आयी है।
‘BJP में इतने कांग्रेसी भेजेंगे की भाजपा मुक्त हो जाएगी’: नेता प्रतिपक्ष बोले- ऐसी राजनीति Congress करती तो बीजेपी का बीज भी नहीं उग पाता
उमा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां बहुत बीमार है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंच से पूर्व सीएम ने सिंधिया परिवार के योगदान को गिनाते हुए राजमाता सिंधिया को याद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि राम आ गए है, अब रामराज आना बाकी है। इसके लिए मोदी को ताकत देने के लिए वोट करें।
‘अबकी बार वोट मथुरा के कृष्ण के लिए’, सागर में CM मोहन ने राहुल गांधी को कहा पप्पू, एक झटके में गरीबी दूर वाले बयान पर बोले- ये बड़े बाप के बेटे हैं
उमा भारती ने पिछोर की जनसभा में कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को हमेशा ललचाई नजरों से देखती थी। उन्होंने कहा कि ‘चूंकि संधिया में सारे संस्कार बीजेपी वाले थे, लिहाजा मुझे हमेशा लगता था कि इन्हें भाजपा में होना चाहिए। उमा ने कहा कि मुझे पता था कि ये बीजेपी के लिए ही बने हैं और देखिए वे बीजेपी में आ गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक