सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की दुबारा सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

उमा भारती ने ऐलान किया है कि वे शराबबंदी को लेकर जल्दी ही सड़क पर उतरेंगी। उमा भारती ने कहा कि सीएम शिवराज और वीडी शर्मा को 15 जनवरी तक का समय देती हूं। 14 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाएंगे हम, सरकार हमारा साथ दे। 15 जनवरी के बाद इस अभियान का नेतृत्व में खुद करुँगी, सड़क पर उतरूंगी।

इसे भी पढ़ें ः ‘रावण लीला’ के खिलाफ पुलिस में शिकायत, राम के अपमान का आरोप, फिल्म बैन करने की मांग