शब्बीर अहमद, भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल में बढ़ रहे कुत्तों के हमलों के संबंध में सीएम डॉ मोहन यादव को को पत्र लिखा है। पत्र में उमा भारती ने स्ट्रीट डॉग के हमलों से होने वाली घटनाओं का जिक्र किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि भोपाल में जिन दो बच्चों को कुत्तों ने नोच लिया है। वह मजदूर एवं अत्यधिक साधनहीन परिवार हैं। उनसे बात करते समय यह तथ्य भी सामने आया कि निर्माण कार्यों में लगी कंपनियां अपने यहां पर कार्यरत मजदूरों के बच्चों एवं महिलाओं के संबंध में हमारी सरकार की बनाई श्रमिक नीति का स्वयं पालन नहीं कर रहे हैं।
पत्र में उमा भारती ने आगे लिखा कि जिस प्रकार से निर्माण स्थल पर कार्यरत मजदूर दंपती के 7 माह के बच्चे को कुत्ते खींचकर ले गये और उसे नोच लिया। वह एक आपराधिक लापरवाही कंपनी की भी है। यह क्रिमिनल नेगलैजेंसी का केस है। हमारे देश में गरीबों के जिन्दा बच्चों को कुत्ते खा जायें यह हमारे पूरे देश एवं समाज की व्यवस्था के लिए कलंक है।
पशुप्रेमियों पर भी कठोर कार्रवाई की मांग
उमा भारती ने पशुप्रेमियों को लेकर भी अहम बात कही है। उन्होंने लिखा हम आप सब पशु, पक्षी एवं प्रकृति प्रेमी हैं। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप एक व्यावहारिक समाधान इस समस्या का अवश्य निकालिए एवं इस समाधान में अड़चन बनने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को तुरंत कार्रवाई करके नियमानुसार कठोरतम दंड दीजिए।
कुत्तों का आतंकः 6 साल की मासूम बच्ची को कुत्तों के झुंड ने नोचा, स्थिति गंभीर
पीड़ित परिवार से मिली उमा भारती
बता दें कि पिछले दिनों आवारा कुत्तों के हमले से 6 माह के मासूम की मौत हो गई थी। दो दिन पहले जिस कंस्ट्रक्शन साइट पर कुत्ते ने बच्चे को काटा था वहां उमा भारती पहुंची थीं। उन्होंने कहा था कि कंस्ट्रक्शन साइट का मैनेजमेंट ही हत्यारा है। उन्होंने कहा था यह एक आपराधिक लापरवाही है। इस मामले को हम बहुत आगे तक ले जाएंगे।
कुत्तों का बचाव करना डॉग लवर्स को पड़ा भारी, कोर्ट ने लगाया इतने हजार का जुर्माना
पशुप्रेमियों को सुनाई गई थी सजा
मध्य प्रदेश के कई शहरों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं वहीं कई जगहों पर पशु प्रेमी भी सक्रिय हैं। ऐसे ही मामले में कोर्ट ने तीनों पशुप्रेमियों पर 03-03 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था और अदालत उठने तक की सजा सुनाई। बता दें कि भोपाल के शाहपुरा के लक्ष्मी परिसर में लोगों की शिकायत पर कुत्तों को पकड़ने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों के साथ तीनों आरोपियों ने अभद्रता की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक