इमरान खान,खंडवा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘क्या आपका एक कुत्ता भी देश के लिए मरा था’ वाले बयान पर सदन से लेकर सड़क तक बवाल मचा हुआ है. एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति देशभर में खराब हो गई है. पूरे देश में कांग्रेस अपने अंत की ओर है. जब पार्टी का अंत आता है, तो सारे नेता बौखला जाते हैं. संयम, नियम, कायदे, संस्कार सब भूल गए है. खासकर के खड़गे जैसे संस्कारी नेता भूल गए. मुझे खुद उनके इस बयान से आघात पहुंचा है. उन्हें तुरंत माफी मांग लेना चाहिए, इससे उनका बड़प्पन और बढ़ेगा, घटेगा नहीं.

उमा भारती ने शराब नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बहुत खराब नीति है. 50 मीटर की दूरी कोई दूरी होती है क्या ? नीति को लेकर मैंने अधिकारियों से कहा कि 50 मीटर के अंदर तो तुम्हारे बंगलों के अंदर शराब दुकानें खोली जा सकती है. तुम्हें इसकी परवाह नहीं कि मां, बहन और बेटियों का क्या होगा ? इसलिए शराब के मुद्दे पर हम और शिवराज जी एक हुए है. साथ ही उमा ने पठान फिल्म को लेकर कहा कि इसके जिम्मेदार शाहरुख खान खुद है, उन्हें हिंदुस्तान में डर लगता था.

घूसखोर निकला CEO: जनपद सीईओ और बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, अपने ही कर्मचारी से मांगे थे पैसे

नशा बांट रही सरकार, कोई न पिए शराब

दरअसल बीजेपी की फायरब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती आज खंडवा पहुंची, जहां उन्होंने अतिप्राचीन दादाजी धाम मंदिर पहुंचकर दर्शन–पूजन किए. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. अपने अल्प प्रवास के दौरान उमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर उमा ने शराब नीति पर सवाल उठाए और कहा कि नशा एक ऐसा मुद्दा है, जिसमे सरकार और समाज दोनो एक साथ लड़ेंगे. शराब एक ऐसा व्यसन है, जिसमें कुछ चीज सरकार के हाथ में है. जैसे की वितरण प्रणाली. नशे को सरकार नहीं बांट रही. यही बात मेरी शिवराज जी से हुई, मैं हमेशा से मानती हूं कि इस धरती पर कोई व्यक्ति शराब ना पिए. आप यदि मुझ से कहोगे तो मैं यही कहूंगी की शराब तो होनी ही नहीं चाहिए.

सदन में इस्तीफा चैलेंज: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस सरकार ने 46 कुत्तों के किए ट्रांसफर, जीतू पटवारी ने उठाया कर्ज का मुद्दा, पक्ष-विपक्ष के बीच हुई तीखी नोकझोंक

कांग्रेस का अंत आ गया है

उमा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के कुत्ते वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे उनका बयान सुनकर आश्चर्य हुआ. क्योंकि खड़गे साहब को मैं सदन में देखती रही हूं. वे बहुत ही संयमित भाषा बोलते रहे है. मुझे लगता है कि कांग्रेस का अंत आ गया है. इसी से उनको घबराहट हो रही हैं. पूरे देश में कांग्रेस की जो स्थिति बनी है, वह कांग्रेस का अंत लाने की ओर आ गई है. सारे नेता उनके बौखला गए है. संयम, नियम, कायदे, संस्कार सब भूल गए है. खासकर के खड़गे जैसे संस्कारी नेता भूल गए. मुझे खुद भी आघात लगा है, उनके इस बयान से. उन्हें तुरंत माफी मांग लेना चाहिए क्योंकि इससे उनका बड़प्पन बढ़ेगा, घटेगा नहीं.

फिल्म विवाद के शाहरुख खान खुद जिम्मेदार

उमा भारती ने पठान फिल्म विवाद का ठीकरा शाहरुख खान पर ही फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए शाहरुख खान खुद जिम्मेदार है. शाहरुख खान, सैफ अली खान और अमीर खान ने एक बार कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगता है. लेकिन जब नूपुर शर्मा के बयान के बाद लोगों के गले काटे गए, तब उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि हमें भारत में डर लगता है. इसलिए लोगों को लगता है कि यह लोग कट्टरपंथियों के साथ है और कट्टरपंथी गतिविधियों के समय ये उसका विरोध नहीं करते. इसलिए लोगों का विश्वास और लोगों की श्रद्धा यह खो चुके है. गाने को लेकर उमा ने कहा कि सेंसर बोर्ड चाहे तो गाने को हटा दें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus