शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत की घटनाओं ने देश के सबसे स्वच्छ शहर का नाम बदनाम कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीड़ित परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती। उन्होंने महापौर के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि पद पर बैठे हुए बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे?
प्रदेश, सरकार और व्यवस्था कलंकित
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि साल 2025 के अंत में इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतें हमारा प्रदेश, हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था को शर्मिंदा और कलंकित कर गईं। प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड प्राप्त करने वाले नगर में इतनी बदसूरती, गंदगी, जहर मिला पानी जो कितनी जिंदगियों को निगल गया और निगलता जा रहा है, मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।

उमा भारती बोलीं- सीएम की परीक्षा की घड़ी
उमा भारती ने सीएम डॉ. मोहन यादव के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती क्योंकि उनके परिजन जीवन भर दुःख में डूबे रहते हैं। इस पाप का घोर प्रायश्चित करना होगा। पीडितजनों से माफी मांगनी होगी और नीचे से लेकर ऊपर तक जो भी अपराधी हैं उन्हें अधिकतम दंड देना होगा। यह मोहन यादव जी की परीक्षा की घड़ी है।
पद पर बैठे हुए बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे?
उमा भारती ने महापौर के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंदौर दूषित पानी के मामले में यह कौन कह रहा है कि हमारी चली नहीं। जब आपकी नहीं चली तो आप पद पर बैठे हुए बिसलेरी का पानी क्यों पीते रहे? पद छोड़कर जनता के बीच क्यों नहीं पहुंचे? ऐसे पापों का कोई स्पष्टीकरण नहीं होता या तो प्रायश्चित या दंड।

उमा भारती ने आगे कहा कि सिर्फ इंदौर के मेयर नहीं, मध्य प्रदेश का शासन एवं प्रशासन, इस महापाप के सभी जिम्मेवार लोग जनता के प्रति अपराध के कटघरे में खड़े हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पत्रकारों से न मिल पाने पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, ;मेरी ‘X’ पर प्रतिक्रिया के बाद मीडिया के पत्रकार भाई बहनों से नहीं मिल पाने के लिए क्षमा मांगती हूं, अभी 3 दिन पहले मेरी दाईं आंख की सर्जरी (ऑपरेशन) हुई है, मोबाइल, फोन पर बात करना, धूप, धूल सब पर रोक लगी है, अभी 7 दिन बाहर नहीं निकलना, ना मुलाकात कर पाना है, क्षमा मांगती हूं।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


