राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन आया है। कॉल कर के लोकेशन पूछी जा रही है। फोन करने वालों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताया है। जिसके बाद डीजीपी व एडीजी इंटेलिजेंस को सूचना दी गई है। फिलहाल इंटेलिजेंस टीम जांच में जुटी हुई है।
एमपी की पूर्व सीएम और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई के नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आया। उन्होंने बार-बार पुलिस इंस्पेक्टर से लोकेशन पूछी और खुद को क्राइम ब्रांच का बताया। फोन करने वालों ने इंस्पेक्टर से कहा कि वे क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं और पूछताछ के लिए उन्हें आना है, इसलिए लोकेशन जानना चाहते हैं। लेकिन जब दोनों व्हाट्सएप नंबरो की ट्रूकॉलर आईडी सर्च की गई तो एक नंबर पाकिस्तान के एम हुसैन और दूसरा नंबर दुबई के अब्बास का निकला।
महिला पर कमेंट करने पर विवाद: दो पड़ोसियों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे और हथियार, VIDEO वायरल
सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर ने व्हाट्सएप नंबरों को नाम सहित मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और एडीजी इंटेलीजेंस को तुरंत भेज दिया है। इस मामले की पूरी जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी की तरफ से मीडिया को दी गई है। फिलहाल इंटेलिजेंस की टीम जांच में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक