गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल गौरेला पहुंची. उन्होंने कहा राजनीति सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है. सत्ता की राजनीति भी अच्छी है, अगर भ्रष्टाचार मुक्त हो. भाजपा से मैंने फिलहाल ब्रेक ले रखा है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थीं. सक्रिय होने पर पार्टी जो कहेगी वो करूंगी. वहीं सीएम भूपेश बघेल पर भी उमा भारती ने निशाना साधा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जब जिले के दौरे पर आए थे, तो उन्होंने कहा था कि अमरकंटक अगर छत्तीसगढ़ का हिस्सा होता तो हम उसका सही तरीके से विकास करते. इस सवाल पर उमा भारती ने कहा कि अमरकंटक का छोटा सा हिस्सा छत्तीसगढ़ के पास है. पहले वे उसे ही संवार लें, बाद में सारे अमरकंटक की बात करें.

वहीं उमा भारती ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के हीरा थे. उन्होंने उसे गंवा दिया. 2018 में हम ज्योतिरादित्य की मेहनत, लगन और उनके आक्रमक चुनाव प्रचार की वजह से हारे थे, अब उनकी वजह से फिर हमारी सरकार बनी है.

उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की दयनीय हालत है. अगले चुनाव में 15-20 सीट जीत जाए तो बहुत होगा. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लोकतंत्र में विपक्ष मजबूत रहना चाहिए, जो विचार, सिद्धांत, तर्क और राजनैतिक लड़ाई में मजबूत होना चाहिए.

उमा ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. मैंने कभी राहुल गांधी को लेकर और विपक्ष को लेकर कभी उपहास नहीं उड़ाया. वे मेहनत कर रहे हैं, उनका आंकलन आप स्वयं करें.

वहीं लड़कियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश में कानून का पालन हो रहा है. लड़के लड़कियों और उनके माता पिता को सतर्क रहना चाहिए. धर्म किसी को खुश या नाखुश करने के लिए नहीं होता. विकास ही एक मात्र एजेंडा होना चाहिए. धर्म आस्था का विषय है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus