अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर यू-टर्न ले लिया है। उमा भारती ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि शराब पर रोक लगाओ, मैं मध्य प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी नहीं चाहती, मैं चाहती हूं कि सरकार नियंत्रित शराब नीति (liquor policy) लाए। चुनाव को देखते हुए बेहतर नीति लाए।
दरअसल, उभा भारती राजधानी भोपाल के अयोध्या बाईपास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची हुई हैं। यहां वो तीन दिन मंदिर में ही रुकेंगी। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं शराब बंदी के लिए नहीं कह रही हूं, मैं बिल्कुल कांग्रेस को इसका फायदा नहीं देना चाहती, बल्कि हमने कांग्रेस के खिलाफ इस मामले में विरोध किया है। जब हम विपक्ष में थे तो हमने उत्खनन और शराब नीति का खुलकर के विरोध किया है। सत्ता में आते ही हम वो बाते भूल सी गए हैं, अब हमें वो बातें याद करनी पड़ेगी और इसलिए मुझे विश्वास है कि अगर मेरे कहने पर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू हो गई तो मध्य प्रदेस में 2003 का रिकॉर्ड रिपीट हो जाएगा। महिलाएं वोट देंगी। मध्य प्रदेश की नारी शक्ति वोट देंगी। क्योंकि शराब को सब गरियाता है।
गौरतलब है कि इससे पहले कई बार उमा भारती शराब की दुकानों पर कभी पत्थर तो कभी गोबर फेकतें नजर आ चुकी हैं। अब वे अपने बयान से पलटती नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि शराब मैंने कभी नहीं कहा कि शराब पर रोक लगाओं, मैं चाहती हूं कि सरकार शराब वितरण की प्रणाली को नियंत्रित करे। चुनाव को देखते हुए बेहतर नीति लाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक