शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में शराबबंदी (Liquor ban in Madhya Pradesh)की वकालत करने वाली पर्व मुख्य़मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती (BJP leader Uma Bharti) को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ( Bhopal MP Sadhvi Pragya Thakur) का साथ मिला है। भोपाल से भाजपा सासंद साध्वी प्रज्ञा ने मध्यप्रदेश में शरारबंदी की वकालत की है। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी होना चाहिए। मैं खुलकर शराब विक्रय का विरोध करती हूं। शराब एक विष है। इस विष को बंद करना चाहिए। मैं खुलकर विरोध करती हूं। इसमें कोई राजनीति नही होनी चाहिए। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए प्रज्ञा ने कहा राजनीति करने वाले अपने घरों में शराब पीते होंगे इसलिए उन्हें पीड़ा होती है। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक, पेपर का चार पेज सोशल मीडिया पर वायरल, आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा 

वहीं साध्वी के शराबबंदी के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ( Congress leader Narendra Saluja) ने साध्वी प्रज्ञा के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा कि- इन्हें मरीज़ों की बद्दुआ लगेगी। साध्वी जी अभी थोड़े दिन पूर्व ही शराब को औषधि बता रही थी। आज उसी औषधि को बंद करने की बात कह रही है…?इन्हें मरीज़ों की बद्दुआ लगेगी।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1494051544672927744

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने आगे लिखा कि- आज इन्हें शराब से परिवार बर्बाद होते दिख रहे हैं। ऐसा है तो अपनी सरकार से शराबबंदी की माँग करे , शराबबंदी की माँग को लेकर सड़क पर उतरे।

इसे भी पढ़ेः MP Morning News: 25 जिलों के डेढ़ लाख किसानों को आज मिलेगा बड़ा तोहफा, कमलनाथ आज कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लेंगे बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus