चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी भावुक कर दिया। भूरी टेकरी इलाके में पानी की भयावह स्थिति देखकर और स्थानीय लोगों की तकलीफ सुनकर उमंग सिंघार अपने आंसू नहीं रोक पाए। इलाके में हालात इतने खराब हैं कि कीचड़ में चलना तक मुश्किल हो रहा है, साफ पानी तो दूर की बात है।    

READ MORE: मध्य प्रदेश में आएंगे असम के गैंडे! CM डॉ मोहन यादव गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री से करेंगे वन्यजीव आदान-प्रदान पर चर्चा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। इसी इलाके का दौरा करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जब ये हालात अपनी आंखों से देखे और लोगों ने अपनी तकलीफें साझा कीं, तो वे बेहद भावुक हो गए। लोगों की परेशानी सुनकर और कीचड़ भरे रास्तों-गंदे पानी की स्थिति देखकर उमंग सिंघार की आंखों से आंसू छलक आए। 

READ MORE: EXCLUSIVE: इंदौर की घटना से सबक नहीं; ग्वालियर के सरकारी छात्रावासों और जिला अस्पताल में शुद्ध पानी का संकट बरकरार, कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी 

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे बार-बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। पानी की कमी और गंदगी से बीमारियां भी फैलने का खतरा बना हुआ है। सिंघार ने कहा कि जनता की इस तरह की तकलीफ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H