पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज सिंगरौली दौरे पर थे, जहां उन्होंने भू अधिग्रहण नियमों को लेकर सवाल उठाए। साथ ही आरोप लगाया कि उद्योगपतियों को लाभ दिलाने के लिए गरीबों की जमीन छीनी जा रही है। सिंघार ने DMF फंड मामले का जल्द पर्दाफाश करने की भी बात कही। 

कंपनियों को पहुंचाया जा रहा फायदा 

दरअसल, उमंग सिंघार दो दिवसीय दौरे पर सिंगरौली में हैं। उन्होंने बधौरा, सुलियारी, बंधा और जेपी मझौली इलाके में भ्रमण कर वहां हो रहे विस्थापितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। आज एनटीपीसी के सूर्य भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि जिले में भू अधिग्रहण नियमों का जरा भी पालन नहीं हो रहा है। अधिकारी सिर्फ कंपनियों को फायदा पहुंचा रहे हैं। किसान, आदिवासी और आमजन परेशान हो रहे हैं। 

एमपी में अदानी सेफ है 

उन्होंने यह भी कहा कि एमपी में अदानी सेफ है। मोदी सरकार ने कोल नीलामी के नियम ही बदल दिए। उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लोकसभा में ऐसा बिल पास किया है कि अब अगर कोयला नीलामी में सिर्फ एक कंपनी बोली लगती है तो उसे ही कोल ब्लॉक आवंटित कर दिया जाता है। यहां के विस्थापन में भारी अनिमितताए हुई हैं। अधिकारी कंपनियों की दलाली में लगे हुए हैं। उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों और कम पढ़े-लिखे लोगों से अंगूठा लगवा कर उनकी जमीन और अधिकारों को छीन रहे हैं। 

सिंघार ने पूछा- फिरोज खान यहां क्या कर रहा है?

उमंग सिंघार ने आगे कहा, “भोपाल से फिरोज खान आ कर कामों की फिल्डिंग कर रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव को आकर बताना चाहिए कि आखिर फिरोज खान यहां आकर क्या रहा है? मार्केट वैल्यू के हिसाब से भूमि अधिग्रहण होना चाहिए। लेकिन यहां कलेक्टर दर से भूमि का अधिग्रहण कर किसानों और कम पढ़े लिखे लोगों की जमीन हथियाकर उद्योगपतियों को सौंपने का काम सरकार कर रही है। इसके अलावा उन्होंने DMF फंड के बारे में भी सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सबको सब पता है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश होगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m