शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर मतदाता सूची को लेकर घमासान मचा हुआ है। विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR प्रक्रिया पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डाटा लीक की आशंका जताई और कहा कि जिन वोटरों के नाम कट रहे हैं, वे पाकिस्तान या बांग्लादेशी नहीं हैं।

READ MORE: बड़ी खबरः सेंट्रल GST के अफसरों के रिश्वत का मामला, CBI ने असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर को भेजा जेल

सिंघार ने कहा कि चुनाव आयोग के पास अपना सर्वर ही नहीं है, जहां मतदाताओं का संवेदनशील डाटा सुरक्षित रखा जा सके। ऐसे में बिना सर्वर के यह डाटा किस एजेंसी के पास जाएगा? इससे मतदाता सूची के डाटा लीक होने की गंभीर आशंका है। उमंग सिंघार ने SIR प्रक्रिया को चुनिंदा नाम हटाने की साजिश बताया और कहा कि इससे लाखों वैध मतदाताओं के नाम कट सकते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कट रहे हैं, वे पाकिस्तान या बांग्लादेश से आए घुसपैठिए नहीं हैं। बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के नाम पर असली भारतीय नागरिकों के वोट काटे जा रहे हैं।

READ MORE: बैतूल में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन आज: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और CM डॉ. मोहन रखेंगे आधारशिला, 300 करोड़ की लागत से बनेगा कॉलेज

सिंघार ने आगे कहा कि प्रदेश में आदिवासी, प्रवासी मजदूर और अल्पसंख्यक समुदाय सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। SIR के नाम पर लोकतंत्र की जड़ों पर हमला हो रहा है और यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि पूरी प्रक्रिया की जांच हो और डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

READ MORE: महाकाल की नगरी में लॉन्च हुआ फिल्म राहु-केतु का गाना: मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने टीम को दी बधाई, मंच पर दिखे पुलकित सम्राट, वरुण और राजा कुमारी  

कांग्रेस का आरोप है कि SIR के जरिए सत्तारूढ़ पार्टी अपने फायदे के लिए वोटर लिस्ट में खिलवाड़ कर रही है। वहीं, भाजपा ने इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि SIR मतदाता सूची को शुद्ध करने की सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें मृतक, डुप्लीकेट और शिफ्ट हो चुके नाम हटाए जा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H